सामुदायिक पुलिसिंग के द्वारा ग्राम कोर्राबड़गांव में ग्रामीणों से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक

जिला कोण्डागांव अंतर्गत प्रत्येक थाना एवं चौकी में आम जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल व समन्वय स्थापित करने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग एवं चलित थाना का अभियान चलाया जा रहा हैं जिससे आम जनता के अंदर पुलिस की छवि और बेहतर हो सके इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देष पर थाना फरसगांव के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार साहू द्वारा 23 अगस्त को ग्राम कोर्राबड़गांव में सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम रखा गया था । इस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी आईपीएस जटायु षिला से होकर पैदल ग्राम कोर्राबड़गांव पहुंचे । जहां पर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस अधीक्षक का आत्मीय ढंग से स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई ग्रामीणों ने बेझिझक अपनी समस्या के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनकी समस्याओं को सुनकर हर संभव समाधान करने के लिए आष्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा नवयुवकों को बस्तर फाईटर बल में भर्ती होने के लिए कई सुझाव दिये गये तथा तैयारी करने के लिए आवष्यक सामाग्री प्रदाय करने के लिए आष्वासन भी दिये। ग्रामीणों के द्वारा ग्राम की समस्याओं को लेकर आवेदन भी पुलिस अधीक्षक को सौपा गया। पुलिस अधीक्षक को अपने ग्राम में पाकर ग्रामीण बड़े ही उत्साहित एवं खुष थे। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया। कि गांव के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ हैं कि पुलिस अधीक्षक रैंक का कोई अधिकारी ग्रामीणों से मिलने स्वयं गांव उपस्थित हुआ हो। पुलिस अधीक्षक के द्वारा गांव के नवयुवकों को क्रिकेट कीट एवं गांव के बुजुर्गो को छाता वितरण भी किया गया।