केषकाल पुलिस ने नाबालिक से अनाचार का आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थीया सरिता शोरी की रिपोर्ट पर थाना केषकाल में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। कि उसकी नाबालिग लड़की को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट के बाद थाना केषकाल पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधीकारी केषकाल अमित पटेल के पर्यवेक्षण में लगातार नाबालिग लड़की एवं अज्ञात आरोपी का पता साजी किया जा रहा था, । इसी दौरान बड़ेराजपुर में आरोपी आषिष मरकाम द्वारा लड़की को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाना पता चलने से उसके घर बड़ेराजपुर जाकर दबिष देकर नाबालिग लड़की को 04.अगस्त .2021 को बरामद किया गया। आरोपी आषिष मरकाम के विरूद्ध धारा 363, 366, 376 भादवि. 06 पाॅक्सो एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज 05.अगस्त.2021 को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजी गयी। इस कार्यवाही में निरीक्षक भीमसेन यादव, उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक सुनिता उईके, प्रधान आरक्षक 46 हेमन्त देवांगन, महिला आरक्षक 213 जयो चंद्रवंषी का विशेष योगदान रहा।