राजनीति
दक्षिण वनमंडल में नरेंन्द्र पांडे सेवानिवृत दी विदाई
दक्षिण कोंडागांव वन मंडल में पदस्थ नरेंद्र कुमार पांडे लेखापाल 62 साल की सेवा उपरांत रिटायर हुए उनके सम्मान में वन मंडल कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । श्री पांडे को साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इस सम्मान समारोह में कर्मचारियों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की षुभकामना देते हुए । उप वन मंडल अधिकारी एमएसनाग केशव साहू मुख्य लिपिक एसएन श्रीवास्तव निज सहायक एस के मिश्रा बीएस शोरी निषिद्ध कुंजाम केआर. पवार एवं समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।
