मनोरंजन
शाउमावि शामपुर में एनएसएस के छात्र छात्राओे पौधारोपण किया
शाउमावि शामपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 465 के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिसके अंतर्गत प्राचार्य अनूप कुमार विश्वास उप प्राचार्य श्री नेताम सर एवं शिक्षिका श्रीमती दीपिका साहू तथा एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें आम, आंवला नीम आदि लगाया गया
