कोंडागांव
बनियागांव के गौठान में हरेली पर किया गया पौधारोपण
बनियागांव जनपद पंचायत कोंडागाँव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनियागांव में आज 8 अगस्त दिन रविवार को हरियाली पर्व के उपलक्ष्य में गोठान में किया गया पौधा रोपण। जिसमंे मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक मंगल पोयाम मौजूद रहे। पौधरोपण स्थल पर गांव के सचिव ,सरपंच तुलसी पोयाम, बीएफटी उमेश कोर्राम व गोठान समिति के सचिव अध्यक्ष पंचों, ग्रामीणों की सहायता से पौधा रोपण किया गया।