रान्धना में सन्कुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
आज सन्कुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव सन्कुल केन्द्र में रान्धना में प्रतिवर्ष की भांति आज सन्कुल केन्द्र रान्धना में जन प्रतिनिधिएवं अधिकारीयों की उपस्थिति में मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया जिसमें सन्कुल केन्द्र रान्धना के अन्तर्गत नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक, गणवेश,कापी पेन प्रदाय कर चन्दन गुलाल जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव एवं शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया उसके बाद विशेष अतिथि एवं मुख्यअतिथि के उद्बोधन के बाद कार्यक्रम को समापन किया गया। जिसमें विशेष अतिथि विनोद सोरी महामंत्री जिला कोण्डागांव,मुख्यअतिथ अमरलाल मण्डावी सरपंच ग्राम पंचायत रांधना, दिनेश नेताम जनपद सदस्य माकडी, माननीयरत्ती प्रधान उपसरपंच रान्धना,खण्ड शिक्षा अधिकारी जगमोहन भोयर,खण्ड स्त्रोत समन्वयक तहिर अहमद खान, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीराम तारम, सन्कुल समन्वयक श्योम लाल सोरी, घनश्याम नाग प्रअ, सुनील कुमार भुआर्य प्रअ, गणपत्त बघेल प्रअ मनमोहन सिंह पोटाई, सकरु राम मरकाम, मोहन मरकाम,दशरथ लाल पाण्डे संजय कुमार कुर्मी एवं सन्कुल केन्द्र रान्धना के अन्तर्गत समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।