आज फ़रस गांव तहसील अंतर्गत बोरगांव nh30 ऊपर किसानों ने चक्का जाम किया
आज फ़रस गांव तहसील अंतर्गत बोरगांव nh30 ऊपर किसानों ने चक्का जाम किया जोकि 1:00 बजे से शुरू होकर 3:30 बजे समाप्त हुआ। किसानों में सरकार के प्रति रोश दिखा । किसान अपनी खेती बाड़ी को लेकर चिंतित दिखे और आज उनका गुस्सा चक्का जाम के रूप में सरकार के विरोध में फूट पड़ा । वह इसलिए था कि यूरिया खाद ना मिलने पर इसी समस्या को लेकर आज किसानों ने बड़ी संख्या एकत्रित हो कर चक्का जाम किया और विरोध प्रदर्शन किया ।और बोरगांव पंचायत के दसों पंचायत के किसानों ने एकजुट होकर अपनी मांग को सरकार के सामने चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन किया । मनीराम मंडावी के नेतृत्व में यह चक्का जाम किया गया। जोकि किसान संघ के प्रदेश महामंत्री बस्तर संभाग के हैं ।उन्होंने बताया कि हम लेम्प्स में यूरिया खाद ना मिलने पर 1 साल का बोनस 2 साल के बोरे का पैसा बिजली की कटौती वोल्टेज बढ़ाने के ज्यादा पैसे ले रहे हैं इन सब चीजों के कारण आज चक्का जाम मनीराम मंडावी के नेतृत्व में किया गया इसमें 10 पंचायत के किसान शामिल थे जिनमें धनराज पांडे भुवन सार्दुल मनीराम बेड पंकु राणा कार्तिक पाइक मंतूर मरकाम गरीब शाह मरकाम सरजू राम घाघरा नरेंद्र नायक नीतू राम को राम एवं सभी किसान भाई इस चक्का जाम में शामिल आज हुए