कोंडागांव
कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, मोहल्ला क्लास में सुनाई शूरवीरों की शौर्यगाथा कैप्टन विक्रम बत्रा के अदम्य साहस, वीरता बलिदान की कहानी बच्चों को आयी पंसद।
कारगिल विजय दिवस के बाइस वर्ष पूर्ण होने पर 26 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय धाकड़पारा की मोहल्ला कक्षा में बच्चों में देशभक्ति का जज्बा जगाने कारगिल के शहीदों कैप्टन विक्रम बत्रा सहित अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षिका मधु तिवारी ने भारतीय सेना की शौर्यगाथा सुनाकर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के अदम्य साहस वीरता की कहानी से बच्चों को परिचित कराया । । छब्बीस जुलाई 1999 को आज से बाइस साल पहले कारगिल की बर्फिली चोटियों पर दुश्मन सेना को नेस्तनाबूद कर तिरंगा झंडा फहराकर भारतीय सेना ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नेतृत्व में विजय हासिल की थी। लगातार साठ दिन चले युद्ध मेे अनेक सैनिक वीर गति को प्राप्त हुए। जिसकी याद में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
