
खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय फरसगांव में सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक रखी गई। इस बैठक में ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक भास्कर वर्मा, अध्यक्ष, महेंद्र कुमार पटेल ,उपाध्यक्ष संतराम मरकाम, दामोदर नाईक, मोहम्मद वसीम ,बालचंद प्रधान ,सचिव प्रहलाद पांडे, सहसचिव बालसिंह मरकाम, शंकर नेताम, कोषाध्यक्ष रमेश कुंडू ,मीडिया प्रभारी, रघुनंदन ध्रुव, महामंत्री तिजुराम पम्मार, धनेश्वर राणा, किशोर कुमार प्रीतम , आसित कोर्राम, संगठन मंत्री प्यारीलाल बीसेन, अनिल कन्यारी, नकुल नायक, शिवकुमार शर्मा , संजय मरकाम, राजेश यादव, सूरज मरकाम, घड़वा नेताम, पुनीत लाल मरकाम , खमदेव दीवान , युद्ध प्रताप कुवंर ,हीरालाल शार्दुल, सचिन कोर्राम, अशोक साहू , तेजराम शोरी, हरवंश नाग, रामप्रसाद वैध, लच्छूराम शार्दुल, भानुराम नाग , बालिक वैध, अनूप कुमार वट्टी, गोविंद मरकाम, कार्यकारिणी सदस्य हुसैन पांडे, सगारूराम नेताम, जागेश्वर ध्रुव , हेमलाल नाग, घनश्याम प्रधान, खोमेंद्र कुमार सार्वा, गजेंद्र मरकाम, भूषण लाल कृसान, वसीम खान, डामन लाल साहू, सोनूराम नरेटी, गुदराम मरकाम , रितेश नागवंशी, कामदेव पटेल, इसके अतिरिक्त महिला प्रकोष्ठ का भी ब्लॉक स्तर पर गठन किया गयां। जिसके लिए सर्वसम्मति से मीरा दुग्गे का नाम प्रस्तावित किया गया। इसके अलावा सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रादेशिक आह्वान पर 5 सितंबर को पदयात्रा में शामिल होने के लिए समस्त संकुल प्रभारियों को निर्देशित किया गया।