कोण्डागाॅव पुलिस द्वारा चोरी के रिपोर्ट के 24 घंटे के बालक को चोरी गये माल के साथ किया गया गिरप्तार
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंन्द्रा के पर्वेक्षण में 30.जुलाई 2021 को मोसा चोरी करने वाले 02 विधि से संघर्षरत बालक को् किया निरूद्ध। प्रार्थी संजीव कुमार जैन ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने काला रंग का होण्डा ड्रीम युगा मोसा क्र- सीजी 17 केएच 2301 को 28 जुलाई 2021 को रात्रि में घर के सामने खडा किया था। जो 29 जुलाई 2021 सुबह करीबन 06ः00 बजे उठकर देखा तो प्रार्थी का काला रंग का होण्डा ड्रीम युगा मोसा क्र- सीजी 17 केएच 2301 घर जगह पर नही था। बाहर निकलकर आसपास एवं शहर में पता तलाष किया गया । कहीं भी पता नही चला। कोई अज्ञात चोर उस मोसा को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर विधि से संघर्षरत बालक केा हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर दोनो मिलकर चोरी करना कबूल किये। बालक के मेमोरेण्डम कथन के आधार चोरी के मषरूका काला रंग का होण्डा ड्रीम युगा मो0सा0 क्र- सीजी17 केएच 2301 को ग्राम मुण्डागांव घर से निकाल कर पेष गया। विवेचना में विधि से संघर्षरत बालकों के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत निरूद्ध किया गया। निरूद्ध की सूचना परिजनो को तथा परिविक्षा अधिकारी किषोर न्याय बोर्ड कोण्डागांव को दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही थाना कोण्डागांव के थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर , सउनि लोकेश्वर नाग , प्रआर0 90 नरेन्द्र देहारी का विशेष योगदान रहा।