कोंडागांव
जिला कोण्डागांव के समस्त थानों में लंबित 38 स्थायी वारण्ट तामिल
पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव सिद्धर्थ तिवारी के निर्देष पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के वारण्ट शाखा को 20जुलाई 2021 से प्राप्त निर्देषों के परिपालन में थाना कोण्डागांव से 09, फरसगांव-06, मर्दापाल-25, बयानार-15, धनोरा-02, माकड़ी-03 कुल-60 स्थायी वारण्ट, जिले कोण्डागांव के विभिन्न थानों में लंबित मृत स्थायी वारण्ट तामिली के लिए निर्देष प्राप्त हुआ था। जिसे पिछले 12 दिवस के अन्दर विषेष अभियान चलाकर जिले में मृत स्थायी वारण्ट मर्दापाल-20, फरसगांव-04, बयानार-09, धनोरा-02 एवं माकड़ी-03 कुल-38 स्थायी वारण्टों को थाना प्रभारियों से सम्पर्क कर न्यायालय में लंबित उपरोक्त स्थायी वारण्टों से संबंधित मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर 38 स्थायी वारण्ट को माननीय न्यायालय में जमा कर तामिल कराया गया।