बनजुँगानी संकुल में अंगना मा शिक्षा विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई
संकुल बनजुँगानी में स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम के तहत जोन स्तरीय एक दिवसीयष्अंगना मा शिक्षाष्का प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें पांच संकुलों उमरगांव अ, बनजुँगानी, बांसगांव, चिमड़ी और बयानार के शिक्षिकाएं शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर वंदना के साथ किया गया ।संकुल समन्वयक बनजुँगानी रोशन सहारे और धरम देवांगन ने बताया कि अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम गतिविधि आधारित है इस कार्यक्रम में माताओं को सम्मिलित किया गया है ताकि माताएं बच्चों को पढ़ाई लिखाई में मदद कर सकें। बच्चों को अपनी माताओं से अधिक लगाव होता है गतिविधियों के माध्यम से माताएं अपने घर में एवं अपने आसपास उपलब्ध सामग्री के उपयोग से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए उन्हें प्रेरित करें ।माताएं घर के काम करते हुए बातचीत के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दे सकें। मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती प्रीति गोस्वामी और श्रीमती कुंती नाग के द्वारा भाषा और गणित के शुरुआती सीखने के चरण को गतिविधियों के माध्यम से विस्तार से बताया गया,साथ ही शिक्षिकाओं को माताओं से नियमित बच्चों से ऐसी गतिविधियों को कराने का आग्रह किया गया।इस कार्यक्रम में 12 गतिविधियां कराई गई जिसमें चित्र पर बातचीत करना,कहानी ध्कविता सुनाना,आओ लिखना सीखे,चलो खेल खेले मेहमान पहचान आओ शब्द बनाए, अंक पहचान,आओ नाचे गाएँ,आओ अलग करें, क्रम में सजाना,गिनती सीखना, जोड़ करना,और अंक कूद इत्यादि। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षिकाओं के द्वारा गतिविधि आधारित मनोरंजक खेल खेले गए साथ ही नए नए नवाचार के साथ बच्चों को सिखाने और जिसमें जिनका नवाचारी गतिविधि अच्छा रहेगा उसे संकुल स्तर पर क्रियान्वयन करने हेतु चर्चा किया गया। गतिविधि आधारित कार्यशाला में श्रीमती प्रभावती भूआर्य, सुश्री झरना कोड़ोपी,श्रीमती कांति माला डेविड ,अनुपा निषाद,संतोषी ठाकुर,अनीता अनंत, मालती नेताम, गीता यादव, मिताली पाल, हेमवती कुमेटी, सीमा मौर्य, हरिता देवांगन, रीता कुमेटी, नीलम सोढ़ी,मधुमति मंडावी, निर्मला कुमार, महेश्वरी कौशल, पूर्णिमा नेताम, ललिता त्रिपाठी, नम्रता सुखदेवे और शिक्षक सूरज नेताम का विशेष सहयोग रहा